Intermittent Fasting उपवास एवं व्रत : सनातन बोध – 45
जैसे जैसे आधुनिक शोध आते जायेंगे, अनुभव एवं प्रेक्षण आधारित सनातन प्रज्ञा के निष्कर्ष सूत्र पुष्ट होते जायेंगे। मानवता एक प्रकार से स्वयं के पुनर्नुसन्धान में लगी है एवं भारत उसके मार्ग में सहस्रदीप जलाये हुये है।