Electrical Engineer from Annamalai University. Lifetime Student of vedas, Indology, History and Literature.

चिदम्बरम नटराज मंदिर Nataraja temple Chidambaram की यात्रा

प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर तीन दिवसीय नाट्याजलि महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें दुनिया के कोने-कोने से प्राच्यविद्या के जिज्ञासु आते हैं। जर्मनी के एक प्रोफेसर मिले थे, वो जेनेवा में स्थित CERN में स्थापित नटराज के विशाल मूर्ति के बारे में वहां के स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकारों को बता रहे थे। देवता नटराज का ब्रह्मांडीय नृत्य भगवान शिव द्वारा अनवरत ब्रह्माण्ड की गति का प्रतीक है।