Digital product metadata EXIF IPTC XMP मेटाडाटा
सूचनाएँ जो फाइल की बारे में बताती हैं, जो उससे जुडी हुयी होती हैं उन्हें तकनीकी रूप से metadata कहा जाता है। अर्थात डेटा का भी डेटा या डेटा के बारे में डेटा। तकनीकी जगत में डिजिटल उत्पादों के मेटाडाटा संलग्न करने हेतु कुछ मानक निर्धारित किया गए हैं। EXIF, IPTC, XMP आदि नाम उन मानकों के ही हैं।