मित्रों, हम सभी ने बहुधा यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए भिन्न-भिन्न युक्तियों का प्रयोग किया होगा। इण्टरनेट पर ऐसी सैकड़ो युक्तियाँ हैं जो हमें यह सुविधा देती हैं। उनमें से यहाँ एक मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। यह ऑनलाइन कनवर्टर है जिसका नाम क्लिप कनवर्टर Clip Converter है। इसके प्रयोग को मैंने नीचे बिन्दुवार बताने का प्रयास किया है।
०१. सर्वप्रथम इस यूआरएल पर जायें।
०२. आपके समक्ष जो पृष्ठ खुलेगा उस पर कुछ सूचनायें आपको भरनी होंंगी। निश्चित रूप से सर्वप्रथम वांछित यूट्यूब विडियो का यूआरएल कॉपी कर के 1 नम्बर वाले खाने में पेस्ट कर दें। 2 नम्बर वाले बटनों के द्वारा आपको जिस फॉर्मेट में आउटपुट विडियो/ऑडियो फाइल डाउनलोड करनी है, उस पर क्लिक करते हुए चुनाव करें।
०३. इसके पश्चात आपको दो चेक बॉक्स आप्शन प्रकट हुए दिखाई पड़ेंगे। ‘Start of Video’ एवं ‘End of Video’, जो आपको अंश चुनाव की स्वतन्त्रता देते हैं कि आप सम्पूर्ण विडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो इन बॉक्स को ‘अनचेक’ करके बता सकते हैं कि विडियो विशेष में आपको कहाँ से आरम्भ करके कहाँ तक का विडियो चाहिए। समय देने का फॉर्मेट HH:mm:ss है। अर्थात यदि मूल विडियो बड़ी अवधि का है और आप विडियो के ऐसे भाग को डाउनलोड करना चाहते हैं जो पाँचवें मिनट से प्रारम्भ होकर छठवें मिनट तक का ही भाग हो तो ‘Start of Video’ वाले बॉक्स में 00:05:00 भरें और ‘End of Video’ वाले बॉक्स में 00:06:00 समय के मान के रूप में भरें। नियंत्रण आपको घन्टे, मिनट एवं सेकंड स्तर तक का मिलता है। आप चाहें तो 00:5:06 भर सकते हैं। तब क्लिप कनवर्टर पाँच मिनट छ सेकंड से विडियो भाग को काटेगा और डाउनलोड करेगा।
नीचे चित्र देखें।
०४. इतना करने के पश्चात कहीं अन्य स्थान पर क्लिक न करें, केवल कीबोर्ड का ‘Enter’ दबा दें। आगे की प्रोसेसिंग अपने आप चलायमान हो जाएगी। कुछ सेकंड में आपको नए आप्शन दिखाई देंगे जो आपको उपलब्ध गुणवत्ता quality के भिन्न-भिन्न फॉर्मेट दिखायेंगे। अपने वांछित फॉर्मेट/क्वालिटी वाले विडियो के रेडियो बटन से चुनाव करें तथा ‘Start’ बटन पर क्लिक कर दें।
०५. अगली स्क्रीन पर यह कुछ समय तक विडियो को डाउनलोड करने हेतु अपना कार्य करेगा जिसमें लगने वाला समय विडियो के आकार पर निर्भर करता है। नीचे चित्र देखें।
०६. प्रोसेस पूर्ण होते ही आपके सामने कुछ ऐसा पृष्ठ दिखाई देगा, जिसे नीचे चित्र में देख सकते हैं। यहाँ बस आपको ‘Download’ बटन पर क्लिक करना है और विडियो वांछित रूप में आपके सिस्टम पर डाउनलोड होना प्रारंभ हो जायेगा। इसी पृष्ठ पर पार्श्व में एक QR कोड भी दिखाई देगा। यदि आप इस कोड को मोबाइल से स्कैन करेंगे तो यह आपको डाउनलोड होने वाले विडियो का लिंक/यूआरएल देता है अर्थात आप उस लिंक को ब्राउज़र या अन्य किसी डाउनलोडर के द्वारा खोलेंगे तब भी वांछित विडियो आपके मोबाइल/स्मार्टफोन में सरलता से डाउनलोड हो जायेगा।
कुछ और बातें:
०१. इस टूल के वेबपृष्ठ पर कार्य करते समय आपको क्लिक करने पर बारम्बार पॉप-अप खुलने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप पॉप-अप ब्लॉकर जैसे ऐड-ऑन या ऐसी सुविधा वाले ब्राउजर का प्रयोग कीजिये। इधर-उधर अनावश्यक क्लिक न करें।
०२. इसकी अधिक संभावना है कि आपको सीधे-सीधे बताये गए सभी विकल्प दिखाई ना पड़ें। इसलिए ऊपर बताये गए बिन्दुओं के अनुसार एक-एक कर आगे बढ़ें। पॉप-अप से निराश न हों, धैर्य बनाये रखें। एक-एक कर आगे बढ़ते रहें। मैं अनुभव से बता रहा हूँ, आप इसके आउटपुट से निश्चित ही निराश नहीं होंगे।
०३. यह टूल आपको प्रथम दृष्टया पॉप-अप की समस्या और अपने अल्प यूजर फ्रेन्डली इंटरफेस के कारण झेला सकता है परन्तु इसका आउटपुट आपकी अपेक्षा से अधिक तीव्र और संभवतया जितना हो सकता है उतनी उत्तम गुणवत्ता वाला मिलेगा। दीर्घ अवधि वाले विडियो को मध्य से कहीं काट कर, अल्प आकार के साथ उत्तम गुणवत्ता वाला डाउनलोड करने के लिए यह अच्छा टूल है।