वैज्ञानिक नाम : Accipter badius शिकरा
संस्कृत नाम : सञ्चाण
हिन्दी नाम : शिकरा (नर), चिपका या चीपक (मादा), संचान
Kingdom: Animalia
Phylum: Chordata
Class: Aves
Order: Accipitriformes
Genus: Accipiter
Family: Acciptridae
Species: Badius
Category: Birds of prey
जनसङ्ख्या : स्थिर
Population: Stable
संरक्षण स्थिति : सङ्कटमुक्त
Conservation Status: LC (Least Concern)
वन्य जीव संरक्षण अनुसूची : १
Wildlife Schedule: I
आकार: मादा लगभग १४ इंच, नर १२ इंच
Size: Female about 14 Inch, Male 12 Inch
प्रवास स्थिति : प्रवासी
Migratory Status: Resident
दृश्यता : सामान्य
Visibility: Common
लैङ्गिक द्विरूपता : द्विरूपता उपस्थित
Sexes: Unalike (Dimorphic)
भोजन : अन्य पक्षी, छिपकली, मेढक, टिड्डे आदि।
Diet: Other birds, lizards, frogs, grasshoppers etc.
यह अपने से बड़े पक्षियों का भी आखेट करने में समर्थ होता है।
नर पक्षी, चित्र का स्थान : सरयू आर्द्र भूमि (सरयू वेटलैंड) माझा, अयोध्या, उत्तर प्रदेश। दिनाङ्क : 25 मार्च 2018, © आजाद सिंंह, Ajad Singh
अभिजान एवं रंग रूप : शिकरा श्येन (बाज) की जाति का परन्तु उससे छोटा पक्षी है जिसका ऊपरी भाग कृष्णाभ भूरा तथा नीचे का ललछौंह भूरा होता है। निचले भाग पर श्वेत क्षैतिज रेखायें रहती हैं। इसे प्राय: किसी पेंड़, स्तम्भ या घरों के ऊपर बैठे देखा जा सकता है।
निवास : यह भारत का बहुत ही प्रसिद्ध पक्षी है जो अधिक घने जंगल या मरुस्थली क्षेत्र में न रहकर खुले सरेह, खेतों, उद्यानों या विरल जंगलों तथा झाड़ियों वाले स्थानों पर देखा जा सकता है।
यह वृक्ष की ऊँची शाखा पर बैठा हुआ पाया जाता है या वायुमण्डल में चक्कर लगाकर उड़ता रहता है। यह बहुत ही साहसी एवं वीर पक्षी है जो सिखाये जाने पर अपने से बड़े पक्षियों को भी पकड़ लेता है ।
वितरण : पूरे भारतीय प्रायदीप, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार में पाया जाता है। हिमालय की पहाड़ियों में १३०० मीटर की ऊँचाई तक देखा गया है। आहार एवं वास के अनुसन्धान में अल्प दूरी तक स्थानीय प्रवास भी करता देखा गया है।
प्रजनन काल तथा नीड़ निर्माण : शिकरा के युगनद्ध होने का समय मार्च से जून तक रहता है। यह अपना नीड़ सूखी टहनियों से, किसी वृक्ष की ऊँची द्विशाखा पर बनता है तथा भीतर कोमल तृण एवं शर्कुर जड़ों का आस्तरण लगाता है।
मादा एक बार में ३-५ तक अण्डे देती है, अण्डे प्रलम्ब, समन्तों पर किञ्चित तीक्ष्ण तथा मन्दाभ होते हैं, अण्डों का रंग तनु नीला से श्वेताभा लिये हुये होता है। यदा कदा उन पर नीचे अल्प संख्या में कृष्णाभ चित्तियाँ भी देखी गई हैं।
अण्डों का आकार प्राय: १.५५*१.२२ इंच होता है ।
शिशु पक्षी
Wonderful