भारतीय नाम : काला बगुला, काला जुन बगुला
वैज्ञानिक नाम : Lxobrychus flavicollis
Kingdom: Animalia
Phylum: Chordata
Class: Aves
Order: Pelecaniformes
Family: Ardeidae
Genus: Ixobrychus
Species: Flavicollis
जनसङ्ख्या: ह्रासमान
Population: Decreasing
संरक्षण स्थिति: सङ्कटमुक्त
Conservation Status: LC (Least Concern)
वन्य जीव संरक्षण अनुसूची: ४
Wildlife Schedule: IV
आकार: लगभग ५८ सेंटीमीटर
Size: 58cm
प्रवास स्थिति: प्रवासी
Migratory Status: Resident
दृश्यता: बहुत ही कम दिखाई पड़ने वाला
Visibility: Very less visible
लैङ्गिक द्विरूपता: द्विरूपता
Sexes: Unalike
भोजन: मछली, मेंढक, कीड़े-मकोड़े आदि।
Diet: Insects, Fish, Amphibians
निवास (Habitat): यह प्रायः छिछले जलाशयों, नालों आदि में उगी हुई वनस्पतियों, जलकुम्भी आदि के बीच में अपने को छिपाये हुए अकेला ध्यानमग्न दिखता है।
वितरण (Distribution): भारतीय प्रायद्वीप, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन, इण्डोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया तक पाया जाता है। कभी-कभी उत्तरी देशों के इन पक्षियों में भोजन और आवास के संधान में कुछ दूरी तक स्थानीय प्रवजन भी देखा गया है।
पहचान एवं रङ्ग-रूप (Description): जैसा कि इसका नाम ही है काला बगुला, काले रंग का अपनी जाति का सबसे बड़ा बगुला है। इस जाति में इसकी ग्रीवा एवं चोंच सभी अन्य बगुलों से बड़ी होती हैं। प्रौढ़ नर बगुलों का रंग ऊपर के भाग में पूर्णत: काला होता है। गले के किनारे पर पीली रेखायें, निचला भाग किञ्चित भूरापन लिए हुए धूसर, धारीयुक्त। किशोर बगुले प्रौढ़ बगुलों की भाँति ही, केवल रंग काले के स्थान पर गहरा भूरा होता है। नर और मादा रंग भेद के साथ अलग-अलग रंग के। मादा का रंग तनु भूरा होता है। नर का रंग ऊपर काला एवं गले पर पीली धारियाँ।
प्रजनन काल तथा घोंसला (Breeding): प्रजनन का समय जून से सितम्बर तक का। ये अपना घोंसला तालाबों की नरकुल या उस जैसे खरपतवार में, झाड़ियों में या पेड़ पर छिपे स्थान पर बनाते हैं। मादा एक बार में ४-५ अण्डे देती है।अण्डों का रंग नीला या हरा होता है, जिन पर श्वेत रेखायें भी पाई जाती है। नर एवं मादा दोनों मिलकर पालन पोषण करते हैं।