मित्रों, आज संगणक तकनीकी लेखमाला की इस कड़ी में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात बतायेंगे – Digital product metadata EXIF IPTC XMP। सूचनाओं की सूचना।
जब हम कंप्यूटर पर फोल्डर या फाइल देखते हैं तो उनकी विशिष्टियों (properties) में हमें कुछ सूचनायें मिलती हैं यथा – file name, author, creation date, modified date, size in bytes/kB आदि। अब यहाँ पर मूलत: फाइल (किसी भी प्रकार की) ही अपने आप में हमारा डाटा होती है, तो किसी फाइल के बारे में जो अन्य सूचनाएँ बताती हैं, जो उससे जुडी हुयी होती हैं, उन्हें तकनीकी रूप से metadata कहा जाता है, अर्थात डेटा का भी डेटा या डेटा के बारे में डेटा।
इस लेख में मैं विशेष रूप से फोटो/इमेज रूपी फाइल के मेटाडाटा की बात करूँगा। तकनीकी जगत में डिजिटल उत्पादों के मेटाडाटा संलग्न करने हेतु कुछ मानक निर्धारित किया गए हैं। EXIF (Exchangeable image file format), IPTC(IIM => IPTC Information Interchange Model), XMP(Extensible Metadata Platform) आदि नाम उन मानकों के ही हैं। इनमें IPTC(International Press Telecommunications Council) सबसे पुराना मानक है जो विशेषत: मीडिया जगत में सातवें दशक में ही मीडिया संस्थाओं के बीच फोटो चित्र की सूचनाओं का प्रवाह निर्धारित करने हेतु प्रयोग किया गयाI EXIF मानक जापान की एक कंपनी ने बनाया था। XMP मानक को एडोबी Adobe कंपनी ने इन पूर्व के मानकों के अतिरिक्त और अधिक सूचनाएँ जोड़ने हेतु बनाया। सारांश में कह सकता हूँ कि मुख्यत: इन तीनों मानकों (मेटाडाटा) का प्रयोग वर्तमान में कंप्यूटर या कैमरा से बनाये गए उत्पाद जैसे चित्र, ऑडियो विडियो डाटा के साथ संलग्न करने हेतु हो रहा है।
इस लेख में मैं इन मेटाडाटा को समझाने के लिए इमेज मेटाडाटा के बारे में उदाहरण सहित बताने का प्रयास करूँगा। सामान्यत: जब भी आप किसी डिजिटल कैमरा, चाहे वह स्मार्टफोन का हो या अन्य, से चित्र खींंचते हैं तो खींचे जाने वाले चित्र image के सम्बन्ध में कुछ सूचनाएँ इमेज फाइल में निविष्ट (embedded) save/सुरक्षित हो जाती हैं। सामान्यतया हम इमेज फाइल को खोल कर चित्र देख लेते हैं जहाँ ये डाटा सीधे रूप में सामने नहीं दिखाई पड़ते क्योंकि चित्र देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह कोई आवश्यक सूचना नहीं होती है। परन्तु मशीन को इन चित्र image फाइल्स के बारे में सूचना निकालने हेतु यही मेटाडाटा आवश्यक होता है। कॉपीराइट के महत्व को देखते हुए छायाचित्रकारों photographers के लिए भी यह आवश्यक और काम की सूचना होती है, विशेष रूप से जब सन्दर्भ वाणिज्यिक हो जाये क्योंकि मेटाडाटा में ही चित्र की तकनीकी सूचनाएँ भी होती हैं।
आपको अनेक ऑनलाइन टूल और एप्प स्टोर्स पर एप्लीकेशन मिल जायेंगे जो इन मेटाडाटा को पढ़कर/निकालकर आपको दिखा देंगे। अधिकांशत: इन सभी में अधिक अंतर नहीं होता। आप अपनी रूचि से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। सूचना सभी उतनी ही दिखा पाएंगे जो इमेज फाइल में निविष्ट या न्यस्त embedded है। उदाहरण के लिए आप गूगल में “image meta data reader online” शब्द डालकर ढूँढ़ेंगे (search) तो आपको अनेक टूल मिल जायेंगे जहाँ आप किसी इमेज को अपलोड कर उसके मेटाडाटा देख सकते हैं।
जैसे हम मेटापिक्ज़ के इस यूआरएल http://metapicz.com/ पर जा कर एक इमेज अपलोड करते हैं तो यह हमें ऊपर बताये गए मेटाडाटा की संरचना में सुरक्षित सूचनाएँ जो इसे मिल जाएँगी, दिखाएगा। नीचे चित्र देखें।
ऊपर के चित्र में मघा के इसी अंक में प्रकाशित आजाद सिंह जी के लेख में दिए गए ‘छोटा पोदेना‘ चित्र का उपयोग किया गया है। यह उनके कैमरा से मिले मूल चित्र का मेटाडाटा है। इसमें स्थान location को लाल दीर्घवृत में दिखा रहा हूँ अर्थात वर्तमान में यदि किसी कैमरा में जीपीएस युक्ति लगी हो एवं फोटो खींचते समय उसे ON/ सक्रिय भी कर रखा हो तो मेटाडाटा में location (अक्षांश,देशान्तर) भी संलग्न कर दिये जाते हैं जो मेटाडाटा पढ़ने वाले को सूचना देते हैं कि चित्र किस स्थान पर लिया गया।
आजकल के फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे एडोबी फोटोशॉप adobe photoshop, जिम्प GIMP और अनेक अन्य सॉफ्टवेयर मेटाडाटा को अद्यतन करने, परिवर्तित करने या पूर्णत: मिटा देने की सुविधाएँ देते हैं। नीचे चित्र में आजाद सिंह जी के उसी चित्र में कुछ और अधिक सूचनाएँ मघा प्रबंधन द्वारा जोड़ने के पश्चात उसी टूल का प्रयोग करने पर कुछ इस प्रकार की और सूचनाएँ मिल जाती हैं।
ऊपर दिए गए चित्र को बड़ा zoom in कर के देखने पर आपको ठीक से सूचनाएँ दिख जाएँगी। मैंने उसमें लोकेशन की सूचना को लाल घेरे में दिखाया है। यह चित्र के मेटाडाटा में अन्य सूचनाएँ जोड़ने के पश्चात की स्थिति है। इसी अद्यतन चित्र को एक और अन्य टूल पर देखते हैं। इसका नाम है ‘Jeffrey’s Image Metadata Viewer’, जो इस यूआरएल URL पर है http://exif.regex.info/exif.cgi
अब थोड़ा इस चित्र को भी बढ़ा कर zoom in कर के देखिए। इसमें भी आपको लगभग वही सारी सूचनाएँ मिल जाएँगी। हाँ, कुछ और दिखाई दिया जैसे कीवर्ड, जो इमेज के प्रारंभ में मैंने लाल घेरे में दिखा दिया है, आदि जो पहले वाले टूल ने नहीं दिखाए। बस इतने ही अंतर के साथ भिन्न-भिन्न टूल सूचना देंगे, परन्तु अधिक भिन्नता नहीं होंगी।
स्यात अब आप को यह भी अनुमान हो गया होगा कि ये कीवर्ड्स और अन्य सूचनाएँ अर्थात मेटाडाटा मशीन पढ़ पाती है तब कृत्रिम प्रज्ञान और इण्टरनेट के युग में ये अत्यंत महत्त्व की हो जाती है। यथा गूगल या अन्य सर्च इंजन को अब इण्टरनेट पर पड़ी आपकी किसी इमेज के बारे में सूचना रहेगी कि इसे किसने, कब, कहाँ और किस कैमरे से खींंचा, क्या ये कॉपीराइट सामग्री है या नहीं आदि आदि। वह सम्बंधित विषय पर आपकी इमेज को शीघ्र जल्दी ढूँढ़ पायेगा।
इन मेटाडाटा को आप कैसे अद्यतन कर सकते हैं?
एडोबी फोटोशोप में आप फाइल मेनू में जाकर ‘File info…’ विकल्प option पर जायेंगे तो आपके समक्ष एक नई वार्त्तापेटी dialogue box खुलेगा जिसमें सभी प्रकार के मेटाडाटा अद्यतन करने हेतु स्थान दिखाई देंगे। ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर जिम्प/गिम्प में भी आपको इस प्रकार की सुविधा इमेज एक्सपोर्ट image export करते समय विकल्प option के रूप में मिल जाती है एवं अन्य अनेक सॉफ्टवेयर में ये समस्त सुविधाएँ मिल जाती हैं। यहाँ मैं केवल एडोबी का चित्र दिखा रहा हूँ, जहाँ आप मेटाडाटा को अद्यतन करते हैं।
आशा करता हूँ यह लेख आप को उपयोगी लगा होगा। हमें अवश्य लिखें और इस लेख का लाभ अपने चित्रों के प्रयोग करने में अवश्य लें। स्मरण रहे मेटाडाटा अर्थात सूचना की भी सूक्ष्म सूचना।